WhatsApp Send Message Delete Kaise Kare [ Delete For Everyone ]

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp Send Message Delete Kaise Kare अगर देखा जाए तो आज के दौर में बिना व्हाट्सएप यूज़ किए कोई भी नहीं रह सकता फिर चाहे वह बच्चे हो या फिर बड़े इसीलिए व्हाट्सएप भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर ऐड करता रहता हैं जिसका व्हाट्सएप यूजर एंजॉय करते रहते हैं

और इसी वजह से हमारे मोबाइल में उपस्थित जितने भी कांटेक्ट होते हैं जैसे हमारे दोस्त, हमारे घर के लोग, हमारे पेरेंट्स, भाई, टीचर्स, ऑफिस के लोग, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड इत्यादि सभी हमारे व्हाट्सएप में दिखते हैं तो इसमें बहुत सारे ग्रुप भी होते हैं और इनमें से कई सारे ग्रुप ऐसे होते हैं जिनमे हम add भी होते हैं

और जैसे की आप सभी को पता है कि हम अपने घर वालों से बात करते हैं या फिर कोई हमसे बड़ा है मतलब कि हम जिसकी इज्जत करते हैं ऐसे व्यक्ति से हमारी बात बहुत ही साफ-सुथरी होती है लेकिन जब हम अपने दोस्तों से बात करते हैं तो आप सभी जानते हि हैं कि तब हम लोगों का अंदाज कुछ अलग ही हो जाता है और उनसे बात करने का तरीका बदल जाता है

और इसी अंदाज की वजह से व्हाट्सएप में चैट करते करते कभी गलती से मैसेज इधर के उधर हो जाते हैं तभी आप जानते ही होंगे कि क्या होता है हमारे पास सिर्फ सॉरी बोलने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं रहता है इस कमी को सुधारने के लिए व्हाट्सएप ने अपडेट के साथ एक नया फीचर ऐड किया है जिसके जरिए हम व्हाट्सएप पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं

Delete for all: Whatsapp Se Send Messages Ko Unsend/Delete Kaise Kare
WhatsApp

गलती से किसी के पास Whatsapp message जाने पर Delete कैसे करें ?

तो दोस्तों व्हाट्सएप ने अपडेट के साथ एक नया फीचर ऐड किया है डिलीट फॉर एवरीवन जिसके जरिए आप व्हाट्सएप पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं व्हाट्सएप ने delete for everyone फीचर सभी के लिए जारी कर दिया है यह फीचर तभी काम करेगा जब दोनों यूज़र के पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होगा।

नए फीचर डिलीट फॉर एवरीवन आने के बाद यूजर किसी को भेजा गया मैसेज ना केवल अपने फोन से डिलीट कर पाएगा बल्कि मैसेज पाने वाले यूज़र के भी फोन से डिलीट हो जाएगा

WhatsApp Delete for everyone feature से किसी को भी भेजा गया मैसेज आप 1 घंटे के अंदर डिलीट कर सकेंगे उसके बाद आप डिलीट नहीं कर पाएंगे। इसीलिए 1 घंटे में यह चीज आपको करनी होगी।

अच्छा तो चलिये step by step देखते हैं की कैसे आप WhatsApp पर Send किए गए message को delete कैसे करे ?

स्टेप 1 : सबसे पहले जो मैसेज गलती से चला गया है उसे सिलेक्ट करें।

स्टेप 2 : इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिख रहे delete icon button पर क्लिक करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

गलती से किसी के पास Whatsapp message जाने पर Delete कैसे करे
WhatsApp

स्टेप 3 : delete बटन को प्रेस करने पर आपको पॉप अप में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे अगर आप चाहते हैं कि जिस व्यक्ति को भूल से चला गया है वह यह मैसेज ना देखे तो आप आखरी वाला विकल्प यानी DELETE FOR EVERYONE को सिलेक्ट कर लीजिए जैसे ऊपर स्क्रीनशॉट में बताया गया है इस विकल्प को चुनने के बाद आपका मैसेज हर जगह से डिलीट हो जाएगा और कोई भी उस मैसेज को पढ़ नहीं पाएगा और उस मैसेज की जगह You deleted this message लिखा आ जाएगा।

यह मैसेज जिसको रिसीव हुआ था उसके whatsapp पर भी मैसेज की जगह This message was deleted लिखा आ जाएगा।

नोट : आप कई सारे मैसेज को भी एक साथ सिलेक्ट कर डिलीट कर सकते हैं ।

तो friends i hope की आपको समझ में आ गया होगा कि whatsapp पर भेजे हुए message को delete कैसे करते हैं ?  तो यह जानकारी मैने स्टेप बाय स्टेप प्रदान करने की कोशिश की है। तो हमें आशा है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

और अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा और हेल्पफुल लगा हो तो ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करें हमारे ब्लॉग को और साथ ही साथ इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें.

Thank you

Nilesh Naghera

I am a professional blogger from India (gujarat). Here in "Hindi Help Zone" I write everything about online internet information, technology, tips & tricks, make money, education, etc. youtube quora telegram external-link

Post a Comment

Previous Post Next Post