क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि कोई आपका दोस्त बिना पूछे ही किसी ग्रुप में आपको जोड़ देता है जिसमें आपको ऐड होना पसंद नहीं है ऐसे में अब आपको किसी अनचाहे ग्रुप में ऐड होने से छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि WhatsApp New Feature 2019 Group Invitaion बहुत जल्द लांच होने वाला है जिसमें यूजर को किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड करने से पहले उसकी रजामंदी लेनी पड़ेगी
Whatsapp New Feature Group Invitation क्या है ?
अगर हम बात करें पिछले साल की तो यहां पर व्हाट्सएप ने बहुत से फीचर को ग्रुप से जुड़े हैं उनको ऐड किया था पर अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि बहुत जल्द ही एक और न्यू फीचर भी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया जाने वाला है कई (link new stic.WhatsApp यूजर्स को इस फीचर की प्रतीक्षा काफी समय से थीहालांकि एक नई रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप पर एक New Feature को ऐड करने का काम चल रहा है जो आपकी इस बात का नियंत्रण देने वाला है कि आपको कौन किस ग्रुप में जोड़ सकेगा अभी तक यह होता है कि कोई भी आपको किसी भी रेंडम ग्रुप में आप की परमिशन के बिना ऐड कर सकता है।
हालांकि Whatsapp New Feature के ऐड हो जाने के बाद से ऐसा होने वाला नहीं है क्योंकि आपको किसी भी ग्रुप में ऐड करने के लिए उस युक्ति को आप की परमिशन लेने की जरूरत पड़ेगी
व्हाट्सएप अपने प्लेटफार्म के ऊपर न्यू फीचर को जोड़ने का काम निरंतर करता रहता है इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य होता है कि अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बडे।
व्हाट्सएप यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही Group Invitaion Feature को व्हाट्सएप में जोड़ सकती है जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपको (Whatsapp Group में ऐड करना चाहेगा तो वह आपकी परमिशन के बिना ऐड नहीं कर पाएगा
जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि कोई भी अपडेट व्हाट्सएप का आता है तो वह पहले IOS पर आता है इसके बाद में इसे विंडोज और एंड्रॉयड के यूजर के लिए जारी किया जाता है। ऐसा ही इस फीचर के साथ भी होगा इस फीचर का नाम ग्रुप इनविटेशन दिया है यह फ़ीचर अभी के लिए मात्र IOS पर (link send msgव्हाट्सएप के बीटा यूजर्स के लिए ही ऐड किया गया है। हालांकि इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए बहुत जल्द ही जारी किया जाएगा
इस फ़ीचर के आने के बाद किसी मेंबर को ग्रुप में जोड़ने के लिए ग्रुप एडमिन को पहले उस व्यक्ति की परमिशन लेने की जरूरत पड़ेगी। यह New Whatsapp Feature उसका नाम दिया गया है Group Invitation जो सेटिंग के मैन्यू में जाएगा। आप इस न्यू फीचर के माध्यम से अपनी प्राइवेसी को बढ़ा सकेंगे जिससे कोई भी ग्रुप एडमिन बिना आपकी परमिशन के आपको ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा।
Whatsapp New Feature Group Invitation कैसे काम करता है? - in Hindi
इसके परीक्षण का काम सभी iOS पर चल रहा है लेकिन इसको एंड्राइड में भी चेक करने के बाद (link apdateApdade दिया जाएगा। इस व्हाट्सएप न्यू फीचर का यूज करने के लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना पड़ेगा फिर Account में जाकर Privacy को सिलेक्ट करना है यहां पर आपको ग्रुप सेक्शन में जाने के बाद इस फीचर को आप अपने तरीके से मॉडिफाई कर सकेंगे।
इस सेटिंग में तीन ऑप्शन होंगे Everyone, My Contacts और Nobody, यह तभी सक्रिय होंगे जब कोई ग्रुप मेंबर किसी को ग्रुप में जोड़ना चाहेगा
Everyone
इसके पसंद करने पर आपको कोई भी ग्रुप एडमिन बिना आपकी मर्जी जीके आपको ग्रुप में ज्वाइन कर पाएगा
My Contacts
इसके पसंद करने पर आपके कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोग ही आपको ग्रुप में ज्वाइन कर पाएंगे। अगर आपके कांटेक्ट में शामिल नहीं है ऐसा कोई व्यक्ति आपको किसी ग्रुप में ज्वाइन करना चाहेगा तो उसे आप की परमिशन लेने की जरूरत पड़ेगी इस व्यक्ति को आप अनुमति दे भी सकते हैं और ना भी कर सकते हैं यह पसंद आपकी रहेगी
Nobody
इसे पसंद करने पर कोई भी यूजर को किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन नहीं कर पाएगा इस विकल्प में न तो आपके कांटेक्ट में मौजूद लोग और ना ही कोई अन्य व्यक्ति आपको किसी भी ग्रुप में ज्वाइन कर पाएगा अगर वह आपको ज्वाइन करना चाहता है तो पहले उसे आपकी इजाजत लेने की जरूरत पड़ेगी इस ऑप्शन में अगर कोई ग्रुप एडमिन किसी यूज़र को ग्रुप इनवाइट सेंड करता है तो यूजर को इस इनविटेशन को 72 घंटों के अंदर एक्सेप्ट या रिजेक्ट करना रहेगा
यह पोस्ट भी पढ़े ⤵
☞ Whatsapp New Sticker कैसे Downlod करें ?
☞ WhatsApp Send Message Delete Kaise Kare [ Delete For Everyone ]
तो फ्रेंड्स i hop कि आपको समझ में आ गया होगा कि Whatsapp New Feature 2019 Group Invitation क्या है और कैसे काम करता है - in Hindi
तो दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी मिले और हमारे नए पोस्ट पाने के लिए Email से Subscribe करिए और अपने सुझाव देने के लिए Comment कीजिए
THANK U
Tags:
WhatsApp