Whatsapp New Sticker कैसे Downlod करें ? - in Hindi

Whatsapp ने अपने ग्राहकों के लिए New Sticker फीचर को व्हाट्सएप में जोड़ दिया है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा। तो चलिए आज हम आपको हमारे इस ब्लॉग hindi help zone में पूरी जानकारी देंगे और बताएंगे कि Whatsapp New Sticker कैसे Downlod करें ?

Whatsapp new sticker Kaise add kare
WhatsApp

{getToc} $title={Table of Contents}

Whatsapp new sticker कैसे downlod करें ?

WhatsApp Sticker यह WhatsApp का नया फीचर यूजर को काफी पसंद आ रहा है क्योंकि यह अलग-अलग मौकों पर यह स्टिकर बहुत ही मजेदार लगते हैं व्हाट्सएप पर बहुत सारे स्टीकर मौजूद है जिसको आप डाउनलोड भी कर सकते हैं लेकिन कई सारे यूज़र ऐसे भी हैं जिनको यह पता नहीं होता कि New Whatsapp Sticker कैसे Downlod करें ?

आप लोग बहुत इजी तरीके से अपने व्हाट्सएप पर Sticker Packs add कर सकते हैं जैसे कि love sticker, heart, balloon, roses जैसे अपनी पसंद के स्टीकर डाउनलोड करके ऐड कर सकते हैं। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि Whatsapp पर New Sticker Add कैसे करते हैं ? इसका सरल तरीका क्या है ?

व्हाट्सएप न्यू स्टीकर ऐड करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन रहेंगे। पहला ऑप्शन जो व्हाट्सएप के ऊपर अवेलेबल है उस स्टीकर को आप डाउनलोड करके ऐड कर सकते हैं दूसरा ऑप्शन यह रहेगा कि आप Google Play Store से Whatsapp Sticker Pack Apps download करके उस स्टीकर को आप अपने व्हाट्सएप में ऐड कर सकते हैं।

तो यह दो तरीके हैं जिसके जरिए आप लोग स्टिकर को ऐड कर सकते हैं तो दोस्तों इन दोनों तरीकों से जानते हैं कि आप व्हाट्सएप पर स्टीकर कैसे ऐड कर सकते हैं ?

Whatsapp new sticker कैसे Add करें ?

तो दोस्तों Whatsapp पर New Sticker जोड़ने के लिए सबसे पहले जिसे स्टीकर सेंड करना चाहते हैं उस कांटेक्ट या उस व्हाट्सएप ग्रुप को ओपन कर लीजिए। इसके बाद आप इमोजी पर जाइए जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट मे देख रहे हैं

Whatsapp New Sticker कैसे Downlod करे
Whatsapp New Sticker Kaise Downlod Kare

इसके बाद आपको इमोजी, GIF और Sticker का ऑप्शन दिखाई देगा यहां से आपको स्टीकर के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं

Whatsapp New Sticker कैसे Downlod करें ?
Whatsapp New Sticker Kaise Downlod Kare

अब जैसे ही आप Sticker ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे तो राइट साइड में आपको एक प्लस ⊕ का आइकॉन दिखेगा। तो अब आपको New Sticker Add करने के लिए इसी आइकॉन पर जाना होगा

Whatsapp New Sticker कैसे Downlod करें ? - in Hindi
Whatsapp New Sticker Kaise Downlod Kare

इसके बाद आपके सामने All Stickers ऑप्शन में जो भी उपलब्ध है वह सभी स्टीकर की लिस्ट खुल जाएगी जहां से आप Download ऑप्शन को सिलेक्ट करके आप अपनी पसंद के स्टीकर को अपने WhatsApp पर जोड़ सकते हैं। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।

Whatsapp New Sticker कैसे Downlod करें ?

Google Play Store से New WhatsApp sticker कैसे जोड़े ?

WhatsApp पर उपलब्ध स्टीकर के अलावा आप न्यू स्टीकर ऐड करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर से Whatsapp Sticker Pack Apps Download करना होगा जिसके जरिए भी आप व्हाट्सएप पर स्टीकर एड कर सकते हैं। इसके लिए स्टिकर लिस्ट में सबसे नीचे GET MORE STICKERS ऑप्शन में जाना होगा। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं ।

Whatsapp New Sticker कैसे Downlod करें ?

इसके बाद प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा यहां पर आपको अलग-अलग बहुत सारे व्हाट्सएप स्टीकर एप मिल जाएंगे जहां से आप अपने मनचाहे स्टिकर ऐप को डाउनलोड करके अपने व्हाट्सएप पर जोड़ सकते हैं

Whatsapp New Sticker कैसे Downlod करें ?
तो friend i hop आपको समझ में आ गया होगा कि व्हाट्सएप न्यू स्टीकर कैसे डाउनलोड करें ? तो दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे मदद मिले। हमारे नए पोस्ट पाने के लिए email से subscribe करिए और अपने सुझाव देने के लिए comment कीजिए

THANK U

Nilesh Naghera

I am a professional blogger from India (gujarat). Here in "Hindi Help Zone" I write everything about online internet information, technology, tips & tricks, make money, education, etc. youtube quora telegram external-link

Post a Comment

Previous Post Next Post