Jio Caller Tune कैसे सेट करें ? | How To Set Caller Tune In Jio

हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपका Hindi Help Zone ब्लॉग में और आज हम जानेंगे Jio Caller Tune कैसे सेट करें ?, How To Set Caller Tune In Jio फ्रेंड्स जिओ ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपनी जगह को मजबूत बना ली है इसकी खास वजह है बहुत ही सस्ते रिचार्ज प्लान

{getToc} $title={Table of Contents}

कौन नहीं चाहता कि जब हमें कोई कॉल करे तो उसको बैल की जगह कोई अच्छा सा गाना सुनाई दे लेकिन यह सब मुमकिन हुआ है Jio के आने के बाद उससे पहले जब हम Caller Tune लगाते थे तो कंपनियां हमसे बहुत ही तगड़े दाम वसूल कर लेती थी लेकिन Jio ने सब फ्री करके उन कंपनियों की कमर मरोड़ दी है।

Jio Caller Tune Kaise Set Kare ? | How To Set Caller Tune In Jio
Jio Caller Tune Set

Jio मे Caller Tune कैसे सेट करें ?

आप एक जियो ग्राहक हो और आप Caller Tune यूज़ करना चाहते हो तो आप फ्री में अपने नंबर पर अनलिमिटेड लाइफ टाइम Jio Caller Tune Set कर सकते हो और यह बहुत कम लोग जानते हैं कि जिओ अपने ग्राहक को Callar Tune का विकल्प बिल्कुल फ्री में देता है वह भी लाइफटाइम के लिए आज के इस लेख में मैं आपको अच्छी तरह से समझाने वाला हूं कि आप  जिओ नंबर के लिए Callar Tune कैसे Activate करें ? और कहां से  करें ?

दोस्तों Jio सिम पर Caller Tune कैसे सेट करें ? तो यह बहुत ही आसान है वैसे तो यह सबको पता है कि Caller Tune क्या होती है ? इसीलिए ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है

दोस्तों वैसे तो s.m.s. के जरिए भी हम Jio Free Caller Tune लगा सकते हैं लेकिन उसमें प्रॉब्लम यह होता है कि हमारे सिलेक्टेड सॉन्गस मिलते नहीं है तो आज मैं आपको एक सिंपल प्रोसेस बताऊंगा जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से Free में Caller Tune सेट कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से सोंग सेंन्ज भी कर सकते हैं और Caller Tune को डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं कुछ ही सेकंडो में

तो आज में आपको जो तरीका बताने जा रहा हूं उसके लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी और वह ऐप जिओ का ही है Jio Music App जो अब हो चूका है JioSaavn App यदि वह एप आपके पास पहले से है तो ठीक है वरना आप Play Store में जाकर Install कर लीजिए।

Jio Caller Tune कैसे सेट करें ? | How To Set Caller Tune In Jio
Jio Caller Tune Kaise Set Kare

How To Set Jio Tune

इसके बाद आप Jio Music App को ओपन कर लीजिए और आप पहले से लॉगिन नहीं है तो अपने जियो आईडी से लॉगिन हो जाए हालांकि Caller Tune के लिए हर गाना उपलब्ध नहीं होता है लेकिन उसमें ऐसे बहुत सारे गाने उपलब्ध है जिनमें से आपको अपनी पसंद का गाना मिल ही जाएगा।

अब जो गाना आपको Caller Tune के लिए चाहिए उसे सर्च कर लीजिए उसके बाद आप उस गाने पर क्लिक करके प्ले कर दीजिए गाने को प्ले करेंगे तो आपके सामने Set as Jio Tune का ऑप्शन भी आ जाएगा और आप Set as Jio Tune के ऑप्शन पे क्लिक करके उस गाने को जिओ सिम में कुछ ही सेकंड में कॉलर ट्यून के रूप में एक्टिव कर पाएंगे।

इसके अलावा अगर आप किसी को कॉल करते हो और उसके नंबर पर Caller Tune Activate है तो स्टार (*) का बटन दबाकर उस गाने को आप अपना Caller Tun बना सकते हो एक आसान तरीका यह भी है

तो friends I hope कि आपको समझ में आ गया होगा कि Jio Caller Tune कैसे सेट करें ? वह भी फ्री में तो दोस्तो आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसकी जानकारी मिले। और नये post पाने के लिए email से subscribe करिए, और अपने सुझाव देने के लिए comment कीजिये।

THANK U

यह भी पढ़े ⤵
Gmail Account Ko 2-Step Verification Se Secure Kaise Kare
4 Best Photo Editor App For Android
Whatsapp New Feature 2019 Group Invitation Kya Hai
Google से Copyright Free Emages कैसे Download करे

Nilesh Naghera

I am a professional blogger from India (gujarat). Here in "Hindi Help Zone" I write everything about online internet information, technology, tips & tricks, make money, education, etc. youtube quora telegram external-link

Post a Comment

Previous Post Next Post