Gmail Account Ko 2 Step Verification Se Secure Kaise Kare In Hindi (Step by Step)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Hindi Help Zone ब्लॉग में और आज हम जानेंगे Gmail Account 2 Step Verification के बारे में और आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने Gmail Account Ko 2 Step Verification Se Secure Kaise Kare In Hindi, 2-step Verification क्या है?  two step verification को On कैसे करें?

यह सब जरूरी इसीलिए होता है क्योंकि फ्रेंड्स! आप कभी ना कभी ऐसे वीडियोज जरूर देखते होंगे या किसी ना किसी के मुंह से जरूर सुनते होंगे या हो सकता है कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि हमारा Gmail का Account हैक हो गया है और इससे बचने के लिए गूगल ने two factor authentication को इंट्रोड्यूस करा है।

{getToc} $title={Table of Contents}
google 2 step verification को लेकर आया उसका काफी टाइम हो चुका है पर अभी भी काफी लोगों के पास इसकी अवेयरनेस नहीं है। जीन से उसे यह नहीं पता कि 2 step verification gmail में Activate कैसे करें और अपने जीमेल को हम कैसे प्रोटेक्ट कर सकते हैं? कैसे हम उसे सिक्योर कर सकते हैं?

Gmail Account Ko 2 Step Verification Se Secure Kaise Kare In Hindi (Step by Step)
two step verification gmail

Gmail Account को 2 Step Verification से secure कैसे करें ?

अगर आप गूगल ड्राइव का यूज करते हैं तो उसके अंदर आपकी फाइल्स होती है, गूगल डॉक्स को यूज करते हैं तो उसके अंदर आप के डाक्यूमेंट्स होते हैं और Gmail को अगर आप यूज करते हैं तो फ्रेंड्स उसके अंदर आपके इंपॉर्टेंट Email होते हैं।

Gmail Kya Hai और Gmail Ka Use Kaise Karte Hai यह तो आप जानते ही होंगे और कोई भी इसे हैक कर सकता है तो इससे आपको काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। तो इस नुकसान से बचने के लिए अपने जीमेल अकाउंट को डाक्यूमेंट्स को या फिर गूगल ड्राइव को सेफ करने के लिए, Secure करने के लिए आपको यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए इसके लिए सारी डिटेल्स में आज इस पोस्ट में बताऊंगा।

Two Step Verification क्या है?

Two Step Verification क्या है और यह क्यों जरूरी होता है इस बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं जो ऑन होते ही आप या फिर कोई और आपके Gmail Account में लैपटॉप या तो फिर मोबाइल से लॉगिन करेगा तो आपके पास एक s.m.s. आएगा, जिसे OTP यानी One Time Password कहते हैं। और जब तक उस s.m.s. के कोड को आप अपने वेरिफिकेशन में नहीं डालेंगे मतलब जहां से भी आप लॉग इन कर रहे हैं, वहां पर नहीं डालेंगे तब तक कोई भी या फिर आप उसको लॉगिन नहीं कर पाएंगे।

2-step Verification को On कैसे करें ?

यहां पर हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे कि टू स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन कैसे करते हैं।

 Step 1: 

सबसे पहले आपको Google Account उसके बाद Security में जाना है और Gmail Account में Login कर लेना है।

 Step 2: 

अब निचे scroll करेंगे तो वहां आपको 2-step Verification दिखाइ देगा, उस पर Click कर देना है।

 Step 3: 

यहां से आप अपने Gmail Account को Secure और Protect कर सकते हैं, यहां पर आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ Get Started के उपर क्लिक कर लेना है, जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं।

Gmail Account को 2-Step Verification से Secure कैसे करे? 2-step Verification क्या है?  2-step Verification को On कैसे करे?

 Step 4: 

नया पेज ओपन हो जाने के बाद यहां पर आप जिस भी Gmail Account को हैकिंग से सिक्योर करना चाहते हैं उसे आपको पहले सिलेक्ट करना होगा और उसका पासवर्ड डाल देना है। और  Next के बटन पर क्लिक कर लेना है । जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं।

Gmail Account को 2-Step Verification से Secure कैसे करे? 2-step Verification क्या है?  2-step Verification को On कैसे करे?

 Step 5: 

यहां पर आपको नीचे ऑप्शन मिल रही है choose another option इसके ऊपर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप वहां क्लिक करेंगे तो एक पॉपअप विंडो ओपन हो जाएगा जिस पर लिखा होगा text message or voice call यहा पर आपको क्लिक देना करना है।

Gmail Account को 2-Step Verification से Secure कैसे करे? 2-step Verification क्या है?  2-step Verification को On कैसे करे?

 Step 6: 

जैसे ही आप वहां क्लिक करेंगे, नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे जीस मे एक text  message की और voice call की आप इन इस दोनों में से किसी को भी सिलेक्ट कर सकते हैं, पर I think कि text massage ज्यादा अच्छा है और मैंने भी इसी को सिलेक्ट किया है तो select कर लेने के बाद next के बटन पर क्लिक कर देना है।

Gmail Account को 2-Step Verification से Secure कैसे करे? 2-step Verification क्या है?  2-step Verification को On कैसे करे?

 Step 7: 

जैसे ही नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपका जो मोबाइल है उसके अंदर आपको एक otp मैसेज आएगा। और उस ओटीपी को आपको उस बॉक्स में डालना है जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं। जैसे ही आप OTP डालोगे तो आपका मोबाइल नंबर कंफर्म हो जाएगा और आपको Next के बटन के ऊपर क्लिक कर लेना है।

Gmail Account को 2-Step Verification से Secure कैसे करे? 2-step Verification क्या है?  2-step Verification को On कैसे करे?

यह सभी स्टेप कंप्लीट हो जाने के बाद आप की इमेल में 2-step Verification On हो जाएगी, आपको बस On के बटन पर क्लिक कर देना है और आपका Gmail Account Protect और Secure हो जाएगा।

Gmail Account को 2-Step Verification से Secure कैसे करे? 2-step Verification क्या है?  2-step Verification को On कैसे करे?
अब किसी को भी आपके Gmail का पासवर्ड मिल जाएगा और वह लोगिन करने की कोशिश भी करेगा तो फ्रेंड्स वह लॉग इन नहीं कर पाएगा क्योंकि उससे पहले आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा और जब तक आप वह कोड नहीं डालेंगे आपके अकाउंट में कोई भी लॉगिन नहीं कर पाएगा।

Conclusion

इस तरह से फ्रेंड्स आप अपने जीमेल को प्रोटेक्ट कर सकते हैं और करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि आज की डेट में जितनी टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है, उतनी ही प्रॉब्लम भी बढ़ती जा रही है। आप अपनी पर्सनल पिक्चर को सेव करते हैं, वीडियोस को सेव करते हैं तो सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कि कहीं वह गलत इंसान के हाथ ना लग जाए आपकी चीज का प्रोटेक्शन करना वह आपका हक है।

तो friends i hop की आपको यह पोस्ट Gmail Account Ko 2 Step Verification Se Secure Kaise Kare अच्छी लगी होगी, और अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस से मदद मिले। और आप इस पोस्ट के बारे में अपने विचार कमेंट के जरिए जरूर बताइएगा, आपके विचार हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। धन्यवाद!

Nilesh Naghera

I am a professional blogger from India (gujarat). Here in "Hindi Help Zone" I write everything about online internet information, technology, tips & tricks, make money, education, etc. youtube quora telegram external-link

Post a Comment

Previous Post Next Post