Blog Me Images kaise Use Kare - [ best 4 tarike ]

तो दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप लोग Blog में Image कैसे यूज़ करें ? क्योंकि हम ब्लॉग में कोई भी आर्टिकल लिखते हैं और उस आर्टिकल में हम इमेज का यूज नहीं करते हैं तो बिना इमेज के कोई भी आर्टिकल अच्छा नहीं लगेगा।

{getToc} $title={Table of Contents}

Blog me images ka use kaise kare
Blog - Blogger


बेस्ट तरीके जिनसे आप अपने ब्लॉग पर इमेजेस का यूज कर सकते हैं।

हम कोई भी आर्टिकल लिखते हैं तो इसमें इमेज की एक बहुत बड़ी भूमिका होती है क्योंकि हमारे उस पोस्ट की एक इमेज उस आर्टिकल के बारे में सब कुछ बता देती है और SEO के लिहाज से ए हमारे आर्टिकल और वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भी रहता है।

खुद ही सोचें अगर आप किसी वेबसाइट को ओपन करके कोई आर्टिकल पढ़ते हैं और वह आर्टिकल बिना इमेज के हैं तो आपको उस आर्टिकल या पोस्ट को पढ़ने में मजा नहीं आएगा और आप थोड़ा बहुत पढ़ के बाहर निकल जाएंगे

वहीं अगर आप किसी अन्य वेबसाइट को ओपन करते हैं और उस वेबसाइट की पोस्ट में इमेज भी है तो आपको उस पोस्ट को पढ़ने में बहुत ही मजा आएगा और आप उस वेबसाइट के दूसरे पोस्ट भी पढ़ेंगे क्योंकि उस वेबसाइट के हर एक आर्टिकल में उस आर्टिकल के हिसाब से इमेज का यूज किया गया है और वह इमेज आपके आर्टिकल के बारे में सब कुछ बता देती है।

तो आप एक अच्छा ब्लॉगर बनना चाहते हैं और अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर अच्छा ट्राफिक लाना चाहते हैं तो आप अपनी साइट पर इमेज का यूज जरूर करें।

तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने ब्लॉग में किस किस तरह से इमेज का यूज कर सकते हैं और किसी भी तरह के कॉपीराइट से कैसे बच सकते हैं क्योंकि कॉपीराइट इमेज से आप तकलीफ में पड़ सकते हैं आपकी वेबसाइट की रैंकिंग खराब हो सकती है और आपकी साइट पर Traffic की कमी भी आ सकती है तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कभी भी कॉपीराइट इमेज को डायरेक्ट यूज ना करें।

तो आज के इस लेख में मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिनसे आप अपने Blog पर इमेजेस या फोटो को यूज कर सकते हैं।

Best 4 तरीके जिनसे आप अपने ब्लॉग पर इमेजेस का यूज कर सकते हैं।

  1. Creative Common
  2. Google
  3. Screen Shot
  4. Editing

1. Creative Common

बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां से आप फ्री में फोटो डाउनलोड कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर यूज कर सकते हैं इन वेबसाइट से आप इमेज डाउनलोड कर सकते हैं वह creative commons होती है।

इन वेबसाइट से जो इमेज आप डाउनलोड करते हैं इनका यूज आप पर्सनल और कमर्शियल दोनों के लिए कर सकते हैं तो यह एक बेस्ट तरीका है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग में इमेजेस का यूज कर सकते हैं।

इन Creative commons इमेज 8 यूज करने के लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई भी क्रेडिट देने की आवश्यकता नहीं रहेगी पर एक बात जरूर ध्यान में रखनी होगी की इन इमेज को आप बेच नहीं सकते क्योंकि इनके के सभी ओरिजिनल अधिकार इनके असली मालिक के पास होते हैं।

2. Google

Google से भी आप बहुत ही आसानी से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं गूगल पर आपको लाखों में इमेजेस मिल जाती है और गूगल पर आपको बहुत सारे ऑप्शन भी मिल जाते हैं जिसके जरिए आप बहुत ही आसा नी से इमेजेस फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल से इमेज फोटो को डाउनलोड हम आसानी से कर सकते हैं Google भी आपको बहुत सारी Creative Commons images को डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है पर दिक्कत यह होती है कि गूगल पर सारी इमेजेस फ्री नहीं होती है कौन सी इमेजेस फ्री है उसे पहचानना मुश्किल है लेकिन कुछ स्टेप फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से फ्री इमेजेस को डाउनलोड कर सकते हैं तो इसके लिए मैंने पहले ही एक आर्टिकल लिखा हुआ है google से copyright free images कैंसे downlod करें ? तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर बहुत ही आसानी से फ्री इमेज डाउनलोड करने के बारे में जान पाएंगे

3. Screen Shot

स्क्रीनशॉट भी एक बहुत अच्छा विकल्प रहता है अगर हम टिप्स ट्रिक्स के बारे में या कोई और माहिती देते हैं जैसे कि आप कीसी एप के बारे में इंफॉर्मेशन दे रहे हैं तो उस ऐप का अलग अलग तरीकों से Screenshot लेकर उस इमेजेस का आप अपने ब्लॉग में यूज कर सकते हो तो यह एक अच्छा विकल्प रहता है

लेकिन Screenshot यूज करने में कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है जैसे कि कोइ कॉपीराइटेड इमेजस का यूज ना करें, कोई भी गलत चीजों का स्क्रीनशॉट भी यूज ना करें

तो ऐसी ही कुछ चीजों का आप ध्यान में रखकर स्क्रीन शॉट का यूज कर सकते हैं और स्क्रीनशॉट इमेजेस को आप अपने तरीके से एडिट भी कर सकते हैं

4. Editing

आजकल बहुत से लोग ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करने लगे है लेकिन हम लोग जब भी उनके ब्लॉग पर विजिट करके देखते हैं तो उसका आर्टिकल तो बहुत अच्छा लिखा होता है लेकिन अच्छी इमेजेस बनाने में मार खा जाते हैं

अच्छे आर्टिकल के साथ साथ अच्छी इमेजेस का होना भी जरूरी होता है तभी लोग आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे और ज्यादा देर तक आपके ब्लॉग पर रहेंगे और लोग आपके ब्लॉग को एक ब्रान्ड की तरह समझेंगे

दोस्तों अगर हम अपने ब्लॉग में कोई फोटो एडिट करके यूज़ करते हैं तो इसका इंप्रेशन कुछ खास ही रहता है और फोटो को एडिट करके अपने ब्लॉग में यूज करने से आपका आर्टिकल आपके यूजर को समझने में काफी आसानी होगी

तो यदि आप फोटो एडिट करके अपने ब्लॉग में यूज करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से ऐसे कई सारे Best Photo Editor app आपको मिल जाएंगे

तो friend i hop की आपको समझ में आ गया होगा कि ब्लॉक में इमेजेस का यूज कैसे करते हैं ? तो दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे मदद मिले और हमारे नये पोस्ट पाने के लिए email से subscribe करें और अपने सुझाव देने के लिए comment कीजिए

THANK U

Nilesh Naghera

I am a professional blogger from India (gujarat). Here in "Hindi Help Zone" I write everything about online internet information, technology, tips & tricks, make money, education, etc. youtube quora telegram external-link

Post a Comment

Previous Post Next Post