Aha Ki Matra Wale Shabd - अः की मात्रा वाले शब्द

aha ki matra wale shabd : इस लेख में 50 से भी ज्यादा aha ki matra ke shabd की सूची दी गई है जो खासकर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई है ताकि वह इस अः की मात्रा वाले शब्द को यहां से पढ़कर आसानी से सीख सकते हैं।

Aha Ki Matra Wale Shabd - अः की मात्रा वाले शब्द
Aha Ki Matra Wale Shabd - अः की मात्रा वाले शब्द

इससे पहले के लेख में हम 'अं' की मात्रा वाले शब्द पढ़ चुके हैं और यहां पर अहा की मात्रा वाले शब्द के साथ-साथ अः की मात्रा वाले शब्द worksheet भी देने की कोशिश करेंगे जिसकी मदद से बच्चों को सीखने में आसानी रहेगी।

{getToc} $title={Table of Contents}

आपको बताना चाहेंगे कि 'अः' हिंदी वर्णमाला का तेरहवां स्वर है जिसे aha ki matra भी कहा जाता है और 'ः' चिन्ह अः की मात्रा को दर्शाता है और अहा की मात्रा हमेशा व्यंजनों के बाद यानी कि व्यंजनों के राइट साइड में लगाई जाती है। तो चलिए अब पढ़ते हैं visarg wale shabd

Aha Ki Matra Ke Shabd

आपको पढ़ ने में आसानी रहे इसलिए इन aha matra wale shabd को तीन भागों में बांटा गया है जैसे 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द और 4 अक्षर वाले aha matra ke shabd

अंतः अत: अधः ईश्वरः
एषः छः छात्रः ततः
तपः दुःख नमः नादः
पुन: प्रातः प्राय: भुवः
मात: लघुः शनेः शनै:
स्वः स्वतः --- ---
$ads={1}
अंततः अंशतः अशतः अशांतः
ईश्वरः एलेक्षः क्रमशः कलश:
नृतयः पादपः पतत: फलत:
मिलामः मूलत: भवतः विभक्तिः
$ads={2}
अंतःकरण दुःस्वप्न निःशब्द निःस्वार्थ
मुख्यतः नमस्कारः निःशुल्क निःसंकोच
निःसहाय निःस्वार्थ प्रातःकाल विशेषतः
संभवतः शुभाशयाः --- ---

Aha Ki Matra Wale Shabd - अः की मात्रा वाले शब्द

यह पोस्ट भी पढ़ें

Conclusion

तो फ्रेंड्स! यह थे aha ki matra wale shabd जिसको हमने आपके सामने एक टेबल के द्वारा प्रस्तुत किया ताकि आपको इन सभी aha ki matra ke shabd को पढ़ने में आसानी रहे।

इसके अलावा आपको अः की मात्रा वाले शब्द का यह लेख कैसा लगा इस बारे में आप हमें कमेंट के जरिए जरूर बताइएगा, आपके विचार हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। धन्यवाद!

Nilesh Naghera

I am a professional blogger from India (gujarat). Here in "Hindi Help Zone" I write everything about online internet information, technology, tips & tricks, make money, education, etc. youtube quora telegram external-link

Post a Comment

Previous Post Next Post