All Birds Name List In Hindi And English (image + pdf) - पक्षियों के नाम

bird name - pakshiyon ke naam के इस पोस्ट में आपको birds name in hindi and english में सभी पक्षियों के नाम की birds name list मिल जाएगी। जिसकी pdf download फाइल भी मिलेगी जो birds name with picture के साथ में होगी जिसके जरिए आपको सीखने में आसानी रहेगी।

All Birds Name List In Hindi And English (pdf) - पक्षियों के नाम
pakshiyon ke naam

पक्षी सबको अच्छे लगते हैं पर उन पक्षियों के नाम बोलने की बात आती है तो कुछ लोग birds name in hindi में तो जानते हैं लेकिन birds name in english में नहीं जानते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो english mein pakshiyon ke naam जानते हैं पर hindi mein pakshiyon ke naam नहीं जानते हैं।

तो यहां पर आपको एक टेबल के जरिए पक्षियों के हिंदी नाम hindi name of birds और birds name list in english में इंफॉर्मेशन दी गई है। जो 1 से लेकर 6 की कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को ज्यादा काम आएगी क्योंकि बच्चों को इस तरह के नाम यानी birds name in hindi and english में लिखने के लिए दिए जाते हैं जिसमें 10 birds name in hindi और 10 birds name in english या उससे अधिक panchiyon ke naam भी हो सकते हैं।

{getToc} $title={Table of Contents}

Pakshiyon Ke Naam Hindi Aur English Mein

हमारे देश में पक्षियों की अनेक प्रजातियां पाई जाती है। और दूसरे देशों में भी कई सारे प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं और इन सभी पक्षियों में से आप कितने pakshi ke naam hindi mein और अंग्रेजी में जानते हैं, हम इन सभी पक्षियों में से केवल कुछ ही पक्षियों के नाम जानते होंगे जो हमारे आसपास दिखाई देते हैं।

इसीलिए हमारे इस लेख का यही उद्देश्य है कि आप को अधिक से अधिक pakshiyon ke naam in hindi और अंग्रेजी में दिखाए जाए जो यहा पर हमने पूरा प्रयास किया है all birds name in english और हिंदी में देने का और हमें आशा है कि इस लेख को पढ़ने के पश्चात आप कुछ नए पक्षियों के नाम से परिचित होंगे।

इससे पहले के लेख में हमने जाना था सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (pdf) और अगली पोस्ट में हम जानेंगे मानव शरीर के अंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (pdf) आइए अब इस लेख में जानते हैं सभी birds name english to hindi में और एक बात मैं आपको बता दूं कि इन pakshiyon ke naam hindi english की सूची के साथ आपको pakshiyon ke chitra भी मिलेंगे birds image with name साथ में pdf फाइल भी मिलेगी all birds name with picture pdf ,So let's know.

Birds Name List english To Hindi

No. Birds Name English In Hindi
1 Peacock पीकॉक मोर
2 Peahen पीहैन मोरनी
3 Sparrow स्पैरो गौरेया
4 Parrot पैरोट तोता
5 Cuckoo कुक्कू कोयल
6 Falcon फाल्कन बाज
7 Pigeon पिजन कबूतर
8 Dove डव फाख्ता/कबूतर
9 Crow क्रो कौआ
10 Myna मैना मैना
$ads={1}
No. English Diction Hindi
11 Owl आउल उल्लू
12 Hawk हॉक बाज
13 Duck डक बतख
14 Vulture वल्चर गिद्ध
15 Eagle ईगल चील/गस्र्ड
16 Swan स्वान हंस
17 Hen हेन मुर्गी
18 Kingfisher किंगफिशर राम चिरैया
19 Indian Roller इंडियन रोलर नीलकंठ पक्षी
20 Partridge पार्ट्रिज तीतर

No. In English Birds Name In Hindi
21 Nightingale नाइटेंगल बुलबुल
22 Sandpiper सेंडपिपर टिटिहरी
23 Ostrich ऑस्ट्रिच शुतुरमुर्ग
24 Woodpecker वुडपेकर कठफोड़वा
25 Hoopoe हुपोए हुदहुद
26 Crane Bird क्रेन बर्ड सारस
27 Weaver Bird वीवर बर्ड बया पक्षी
28 Partridge पार्ट्रिज तीतर
29 Bat Bird बैट बर्ड चमगादड़
30 Heron हेरॉन बगुला पक्षी
$ads={2}
No. In English Birds Name In Hindi
31 Quail क्वेल बटेर
32 Penguin पेंगुइन पेंगुइन
33 Swallow स्वैलो अबाबील
34 Kiwi Bird कीवी बर्ड कीवी पक्षी
35 Skylark स्काईलार्क चकता
36 Lark लार्क लवा
37 Flamingo फ्लेमिंगो राजहंस

Related Post

Birds Name With Picture - पक्षियों का नाम चित्र के साथ

birds name and picture के जरिए आपको पक्षियों को पहचानने में आसानी रहेगी, इस birds name in hindi and english with photo में हमने कुछ पक्षियों को दिखाया है और बहुत जल्द और भी birds name in hindi with pictures के साथ आप यहां पर देख सकेंगे।

All Birds Name List In Hindi And English (pdf) - पक्षियों के नाम


इस पूरे विश्व में कई प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं। सभी का रंग, रूप और नाम अलग-अलग होते हैं। और इन सभी pakshiyon ke naam याद रख पाना मुश्किल है। पर कुछ ऐसे पक्षियों के नाम हमें याद होने चाहिए जो प्रचलित है और हमारे आसपास हमारे गांव या शहर में दिखाई देते हैं जिसे हम प्रतिदिन देखते हैं।

आपने देखा होगा कि बच्चों को स्कूल के दौरान या होमवर्क में birds name english to hindi में 10 birds name या 15 birds name लिखने को दिए जाते हैं। पर कुछ बच्चे सिर्फ 5 birds name in hindi में लिख पाते हैं। तो यह पोस्ट लिखने का हमारा उद्देश्य यही है कि बच्चों को इसकी सही जानकारी मिल सके।

You must have noticed that children are given to write 10 birds name or 15 birds name in birds name english to hindi during school or homework. But some children are able to write only in 5 birds name in hindi. So our aim in writing this post is that children can get the right information.

All Birds Name With Picture PDF - Download

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस birds name in hindi pdf और अंग्रेजी नामों के साथ में आपको all birds name in hindi व अंग्रेजी में चित्र के साथ मिलेंगे जो यहां पर लिस्ट बताई गई है। DOWNLOAD PDF (click here) UPDATING  (coming soon)

(FAQ's) Pakshiyon Ke Naam Hindi - English

1. 20 पक्षियों का नाम क्या है?

कबूतर (Pigeon), कोयल (Cuckoo), मोर (Peacock), मोरनी (Peahen), गौरैया/चिड़िया (Sparrow), बाज़ (Falcon), टिटहरी (Sandpiper), कौवा (Crow), तोता (Parrot), मैना (Mynah), उल्लु (Owl), बाज़ (Falcon), बतख (Duck), गिद्ध (Vulture), बगुला (Stork), मुर्गा (Cock), पेंगुइन (Penguin), गरुड़ (Eagle), हंस (Swan), तीतर (Partridge)

2. भारत के राष्ट्रीय पक्षी का नाम क्या है?

भारत के राष्ट्रीय पक्षी का नाम "मोर" (Peacock) हैं। यह अपने आकर्षक नीले, हरे, और पीले रंग की पर्यावरणीय धूपी सुंदर पंखों के लिए प्रसिद्ध है। मोर भारतीय संस्कृति में गर्व और सौंदर्य के प्रतीक के रूप में मान्यता प्राप्त है।

3. राष्ट्रीय पक्षी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

राष्ट्रीय पक्षी (National Bird) भारत के राष्ट्रीय पक्षी "मोर" को अंग्रेजी में (Peacock) कहते हैं।

4. चिड़िया के क्या क्या नाम होते हैं?

चिड़िया यानी गौरैया (Sparrow) गौरैया को चिड़िया भी कहते हैं।

5. नीलकंठ पक्षी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

नीलकंठ पक्षी को अंग्रेजी में "Indian roller" कहा जाता है।

6. क्या आप मुझे 10 पक्षियों के नाम बता सकते हैं?

मोर, मैना, कोयल, कबूतर, हंस, गरुड़, तीतर, उल्लु, पेंगुइन, गौरैया



Conclusion

तो फ्रेन्ड्स! यहां पर हमने आपको a to z birds name को एक सूची के जरिए बताया है। जो यह सभी pakshiyon ke naam hindi एवं अंग्रेजी में जानकारी प्रदान की हैं। और हम उम्मीद करते हैं कि आप यह all birds name in hindi and english में दी हुई जानकारी से संतुष्ट हुए होंगे।

इन सूची को बढ़ाने का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि आप लोगों को pakshi ka naam खोजने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। लेकिन फिर भी अगर आपको इन सभी पक्षियों के नाम में किसी ऐसे नाम की कमी महसूस हो रही है जो यहां पर नहीं है, तो कृपया comment box पर जाएं और हमें सूचित करें ताकि हम आपकी मदद से इस all birds name की सूची को अधिक से अधिक बढ़ा सकें।

यदि यहां पर आपको किसी भी तरह की कोई कमी नजर आती है और इस बारे में आप हमें सूचित करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे, आपके विचार हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। धन्यवाद!

Nilesh Naghera

I am a professional blogger from India (gujarat). Here in "Hindi Help Zone" I write everything about online internet information, technology, tips & tricks, make money, education, etc. youtube quora telegram external-link

Post a Comment

Previous Post Next Post