Week All 7 Days Name In Hindi And English - दिनों के नाम

week days name के इस आर्टिकल में सभी 7 days name बताए जाएंगे जो week days name in hindi और week days name in english में होंगे।

वैसे तो सभी को दिनों के नाम याद होते ही हैं लेकिन कई लोग days name in hindi और 7 days name in english दोनों में नहीं जानते हैं। तो क्या आप एक सप्ताह के पूरे days name जानते हैं अगर नहीं तो इस आर्टिकल में dino ke naam hindi me और days name in english में आसान भाषा में बताए गए है।

Week All 7 Days Name In Hindi And English - दिनों के नाम
Week 7 Days Name Hindi-English - दिनों के नाम

सप्ताह के 7 दिन होते हैं यह तो सभी को पता ही होता है और सप्ताह के इन dino ke naam को गिनने के लिए सभी के अलग-अलग नाम दिए गए हैं और days name in hindi and english में हमें पता होने चाहिए क्योंकि आज का युग ऐसा है जहां पर हमें अपनी मातृभाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी हैं इसीलिए इस ब्लॉग पर Name Hindi And English के नाम की श्रेणी पर ऐसे नाम बताए गए हैं जो हम हर रोज अपनी जिंदगी में बोलते या सुनते हैं। देखें...

इससे पहले के लेख में हमने जाना था मानव शरीर के अंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में और अगली पोस्ट में हम जानेंगे वाहनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (pdf) लेकिन इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं all day name के बारे में name of the day हिंदी और अंग्रेजी में, तो चलिए जानते हैं सरल भाषा में seven days name के बारे में the seven days of the week हिंदी और अंग्रेजी में।

Week All Seven Days Name List Hindi-English

$ads={1}
No. English Diction Hindi
1 Sunday संडे रविवार
2 Monday मंडे सोमवार
3 Tuesday ट्यूजडे मंगलवार
4 Wednesday वेडनेसडे बुधवार
5 Thursday थर्सडे गुरूवार
6 Friday फ्राईडे शुक्रवार
7 Saturday सेटरडे शनिवार
$ads={2}
Week All 7 Days Name In Hindi And English - दिनों के नाम

यह पोस्ट भी पढ़े☟

ऊपर हमने days name in english and hindi में जाना लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन day ke name ब्रह्मांड के अलग-अलग ग्रहों के नाम पर रखे गए हैं। इन सभी दिनों का अपना महत्व है। इस बारे में अगले आर्टिकल के द्वारा विस्तार से जानेंगे। फिलहाल इस आर्टिकल में days name hindi and english में बताने का प्रयास किया है जिसे आपने पढ़ लिया होगा।

Above we have known seven days name in Hindi and seven days name in English but do you know that these name of week days are named after different planets of the universe. All these days have their own importance. We will learn more about this in the next article. At present, in this article, you have tried to tell about the week 7 days name, which you must have read.

अगर देखा जाए तो बच्चों को भी all days name list के बारे में स्कूल में सिखाया जाता है तो उन बच्चों के लिए भी 7 days name in hindi और 7 days english name सीखना जरूरी है। इसीलिए यहां पर all days name list बताई गई जो एक सरल भाषा में सभी days name english mein में और हिंदी में आपने पढ़े। और हम उम्मीद करते हैं कि इस जानकारी से आप संतुष्ट हुए होंगे।

Conclusion

तो फ्रेंड्स! इस पोस्ट में week all day name के बारे में बताया और इन सभी day name list को टेबल के जरिए अच्छी तरह से समझने की कोशिश की है। जिसमें hindi mein days name और all day name in english में सभी दिनों के नाम बताए गए है। और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा, तो इस बारे में आपके विचार हमें कमेंट के जरिए जरूर बताइएगा। आपके विचार हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। धन्यवाद!

Nilesh Naghera

I am a professional blogger from India (gujarat). Here in "Hindi Help Zone" I write everything about online internet information, technology, tips & tricks, make money, education, etc. youtube quora telegram external-link

1 Comments

Previous Post Next Post