Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2023 - यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

क्या आप जानते है youtube se paise kaise kamaye 2023 हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपका hindi help zone ब्लॉग में और अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही ब्लॉग में विजिट हुए है।

क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए और यहां से paise kamane ke tarike क्या क्या है यह सभी तरीके जो आपके लिए काफि हेल्पफूल रहेंगे।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2022 - यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
YouTube से पैसे कैसे कमाए

आज के टाइम में कई लोग यूट्यूब से लाखों रुपए तक की कमाई कर रहे हैं यह बात एकदम सही है इस बारे में आपको पता ही होगा।

इसीलिए अब आप भी इस paisa kamane ke tarike के बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

{getToc} $title={Table of Contents}

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2023

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज हजारों लाखों videos published होते हैं और यह सब करते हैं आपके और हमारे जैसे लोग जिनका केवल मात्र ध्येय रहता है अपने चैनल Youtube से पैसे कमाना

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि वे लोग Youtube से पैसे कैसे कमाते हैं तो आपको इस आर्टिकल में Youtube से पैसे कमाने की पूरी जानकारी मिलेगी

तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढ़िए जिससे कि आप यूट्यूब से पैसे कमाने के सभी तरीकों के विषय में जान सके।

यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में जाने उससे पहले हम यूट्यूब के बारे में थोड़ी और जानकारी समझ लेते हैं

जैसे कि youtube क्या है इसके फीचर क्या है यह कैसे काम करते हैं जिससे आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके को समझने में आसानी होगी

 1 - Youtube क्या है ?

यूट्यूब दुनिया का दूसरे तीसरे नंबर का मोस्ट पॉपुलर सर्च इंजन है जहां हर दिन हजारों लाखों लोग अपने काम के videos देखते हैं और उनसे कुछ सीखते हैं

इसे हम वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म भी कह सकते हैं क्योंकि यहां पर लोग अपने वीडियोस अपलोड करते हैं और यह कोई भी व्यक्ति कर सकता है यह बिल्कुल फ्री है

यूट्यूब गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और जिस तरह गूगल के अन्य प्रोडक्ट आपके मोबाइल में अवेलेबल होते हैं उसी तरह ही यह प्रोडक्ट भी आपके मोबाइल में आपको मिल जाता है इसी वजह से YouTube के विडीयो दूसरे इंटरनेट प्लेटफार्म के मुकाबले बहुत जल्दी वायरल होते हैं

आप यूट्यूब पर तभी वीडियो अपलोड कर सकते हैं जब आपके पास अपना यूट्यूब चैनल होगा। तो इसके लिए आपको Google id के जरिए अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा

2 - Youtube कैसे काम करता है ?

जैसे मैंने आपको पहले बताया यूट्यूब दुनिया की 2-3 नंबर की मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट है। और यहां पर आप अपने Videos को सर्च रिजल्ट में जितना, सबसे ऊपर ला सको उतना आपको ज्यादा फायदा मिलता है इसके लिए आप keyword का यूज कर सकते हैं और उस कीवर्ड को आप अपने टाइटिल, टैग, और डिस्क्रिप्शन में लगा सकते हैं

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो वीडियो को खुद ही प्रमोट करता है। For Exampal: अगर आप किसी हेल्थ के बारे में videos देखते हो तो आपको उस से रिलेटेड कई सारी वीडियो recommended की जाती है।

Youtube से Video कैसे Download करें ?

आपने यूट्यूब पर वीडियो देखते वक्त यह जरूर नोट किया होगा जो हर यूट्यूबर बोलता है आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें वह इसीलिए की वीडियो पर ज्यादा views आना किसी चैनल के सब्सक्राइबर पर भी डिपेंड रहता है और वीडियो पर व्यूज बढ़ाना भी जरूरी होता है क्योंकि जितने ज्यादा व्यूज उतना ज्यादा आपको फायदा।

यूट्यूब subscriber के आधार पर वर्क करता है। जिस चैनल के जितने ज्यादा सब्सक्राइबर उतनी ही उनकी वीडियो ज्यादा वायरल होगी और जितनी ज्यादा वायरल होगी उतने ज्यादा व्यूज जाएंगे

3 - Online पैसे कमाने के लिए YouTube को ही क्यों चूने

अब आप सोच रहे होंगे कि घर बैठे काम करके पैसे कमाने के तरीके तो बहुत है तो हम यूट्यूब में क्यों जाए फ्रेंड्स इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे काम है जिससे आप अपने तरीके से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप प्रामाणिकता और अपने धेर्य पर टिके रहते हैं तो आपको इंटरनेट के वर्ल्ड में सक्सेसफुल होने में देर नहीं लगेगी। उनमें से यूट्यूब पहले नंबर का पैसा कमाने का तरीका है

अगर हम इंडिया की बात करें तो आज के टाइम में यूट्यूब का क्रेज यंग जनरेशन में बहुत है और सभी लोगों में यूट्यूबर बनने की इच्छा होती है। इसकी मुख्य वजह होती है यूट्यूब के कुछ ऐसे फिचर जो आपको किसी और प्लेटफार्म पर नहीं मिलेंगे। जिनमें से कुछ फीचर के बारे में हम आपको यहां बताएंगे जो कुछ इस प्रकार से है

  1. Youtube एक आसान Platform
  2. You Tube एक Free Platform
  3. YouTube में अधिक मात्रा में visitors

1 - Youtube एक आसान Platform

अगर हम Internet से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करें तो दूसरों की तुलना में यूट्यूब से पैसे कमाना बहुत आसान है उदाहरण के लिए अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हो और चाहे वह ब्लॉगर पर हो या वर्डप्रेस पर तो उसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ती है इसके अलावा आपको कंटेंट लिखना पड़ता है वह भी यूनिक जो आजकल इतना आसान नहीं है

अगर हम यूट्यूब की बात करें तो यह दूसरों की तुलना में बहुत ही आसान है बस आपको अपनी जीमेल आईडी से लोगिन कर लेना है और अपना चैनल बना लेना है। नहीं डोमेन नेम और वेब होस्टिंग की आवश्यकता है

यहां पर आप बहुत ही आसानी से एक यूनिक वीडियो बना सकते हैं जो ब्लॉगिंग में यूनिक कंटेंट लिखने की तुलना में आसान है

यूट्यूब से घर बैठे पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस अप्रूवल पाना बेहद जरूरी होता है जो ब्लॉग की तुलना में बहुत ही आसान है। बहुत सारे ऐसे ब्लॉगरस है जिनको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने में महीनों लग जाते हैं लेकिन यूट्यूब में यह काम जल्द ही हो जाता है

2 - You Tube एक Free Platform

ऑनलाइन  इंटरनेट पैसे कमाने के तरीके तो बहुत है लेकिन blogging से पैसे कैसे कमाए और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन दोनों के बारे में लोग ज्यादा सर्च करते हैं क्योंकि आजकल यह दोनों ज्यादा फेमस है

अगर आप ब्लॉगिंग के फील्ड में जाते हो और अगर आप वर्डप्रेस या अन्य किसी प्लेटफार्म पर ब्लॉग स्टार्ट करते हो तो आपको Domain Name और Web Hosting के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं। और अगर हम यूट्यूब की बात करे तो यह एक फ्री प्लेटफार्म है

यहां पर आपको किसी भी तरह का कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा बस आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए एक Gmail id की आवश्यकता होती है जिनके द्वारा आप लॉगिन करके यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते हैं और उसमें वीडियो अपलोड कर के घर बैठै काम करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं

यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा फ्री तरीका है जो अपनी सभी सर्विस हमें मुफ्त में प्रदान करता है हमें इनके किसी भी सर्विस के लिए पैसे नहीं चुकाने पड़ते।

इसकी तुलना में अगर हम दूसरे पैसा कमाने के तरीके के बारे में कहे तो वहां पर आपको लगभग कभी कुछ ना कुछ पैय करना ही पड़ता है लेकिन यूट्यूब अपनी सभी सेवा के लिए हमसे एक भी पैसा नहीं लेता।

3 - YouTube में अधिक मात्रा में visitors मिलते हैं

ब्लॉग में विजिटर्स को बढ़ाना मुश्किल काम है लेकिन यूट्यूब में यह काम आपका इजली हो जाता है। आपके द्वारा अपलोड किया हुआ वीडियो तुरंत ही हजारों लाखों लोगों तक पहुंच जाता है

और अगर आप का वीडियो एट्रेकटिव हुआ तो आप सोर्ट टाइम में यूट्यूब में अपना नाम भी बना सकते हो जो ब्लॉगिंग के फील्ड में ऐसा करने में महीनों बीत जाते हैं

Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2022 - यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
Youtube से पैसे कैसे कमाए

Youtube Se Paise Kaise Kamaye step by step

यूट्यूब से पैसे कमाना हरेक यूट्यूबर का सपना होता है पहले यह थोड़ा मुश्किल था क्योंकि तब इंटरनेट के दाम इतने महंगे थे कि इंटरनेट का यूज बहुत कम लोग करते थे

लेकिन जब से Jio आया है तब से इंटरनेट का यूज ज्यादा होने लगा है क्योंकि इंटरनेट के प्लान भी सस्ते हुए हैं और साथ ही साथ इंटरनेट की स्पीड में भी सुधार हुआ है इससे फायदा यह हुआ है कि वीडियो देखने वालों की संख्या बढ़ी है जिससे यूट्यूबर के वीडियो में व्यूज ज्यादा मिलने लगे और जितने ज्यादा व्यूज मिलते हैं उतना ही ज्यादा पैसा भी मिलता है

और इस फील्ड में ज्यादा पैसा मिलने के कारण आजकल लोग यूट्यूब से पैसा कमाने की ओर जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं Youtube Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए पहले क्या करें

  • अपना Youtube Channel बनाएं
  • अपना Video Content Upload करें
  • अपने viewers को बढ़ाएं
  • अपने Videos को Monetize करें

1 - अपना Youtube Channel बनाएं

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप पहले अपना एक यूट्यूब चैनल बनाए। यह ऐसी जगह है जहां आप अपने वीडियोस को कंटेंट के रूप में अपलोड कर सकते हैं।

यह Google का प्रोडक्ट होने की वजह से आपको एक  जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी जिसके जरिए आप लोगइन होकर यहां अपना अकाउंट बना सकते हैं

यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपको एक नीच यानी विषय (Topic) पसंद कर लेना है जिस पर आप काम करना चाहते हैं।

जिस विषय में आपको ज्यादा इंटरेस्ट है उस पर ही आप अपना चैनल बनाएं और उस प्रकार ही अपने चैनल का नाम रखें जो ज्यादा लंबा ना होकर छोटा और यूनिक हो जिससे आपके यूजर्स को याद रखने में आसानी हो

2 - अपना Video Content Upload करें।

अब आपको अपने उस चैनल में वीडियो अपलोड करने हैं लेकिन आप यहां पर एक बात पर जरूर सावधानी बरते कि आप जो भी वीडियो अपलोड करें वह यूनिक आपका ओरिजिनल और सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला वीडियो होना चाहिए।

अगर आप दूसरों का कॉपीराइट वीडियो अपलोड करते हैं तो आपका चैनल बंद भी हो सकता है इस पर आप पैसे नहीं कमा सकते हैं तो इस बात का आपको जरूर ध्यान रखना है

नोट्स: आप वीडियो बनाने के लिए जो भी फोटो या म्यूजिक यूज करें वह कॉपीराइट फ्री वाला ही यूज़ करें

google से copyright free images कैसे download करे ?

ज्यादा लंबा वीडियो ना डालें क्योंकि लोग ज्यादा लंबा वीडियो देखना कम पसंद करते हैं। लोग वही वीडियो ज्यादा देखना पसंद करते हैं जो ज्यादा लंबा ना होकर छोटा यूनिक और हाई क्वालिटी का हो।

अगर वीडियो की लेंथ ज्यादा लंबी हो रही हो तो आप उसे 2-3 भाग में बनाकर के उन सभी पार्ट को अलग-अलग अपलोड कर सकते हो

3 - अपने viewers को बढ़ाएं

यहां अगर आप नियमित तौर पर टाइम टू टाइम अपने वीडियोस को अपलोड करते हो तो आप अपनी viewers को बनाए रखने में कामयाब रहते हो क्योंकि यूट्यूब से जो कमाई होती है वह व्यूवर्स के ऊपर ही निर्धारित होती है

आपके व्यूवर्स कम होने का आपकी इनकम पर भी इफेक्ट पड़ेगा तो आप अपने viewers को बढ़ाएं और उसे बनाए रखें

व्यूवर्स को बढ़ाने के लिए आप अपने वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करें जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, पिनटेरेस्ट, ट्विटर इत्यादि।

वीडियो देखने के बाद कुछ viewers के सवाल होते हैं जो वह कॉमेंट के द्वारा पूछते हैं उनका जवाब आप जरूर दें और हो सके तो उन सवालों के ऊपर आप वीडियो बना करके अपलोड करें इसका इफेक्ट आपके व्यूवर्स पर पड़ेगा जिससे वह आप के साथ बने रहेंगे

4 - अपने Videos को Monetize करें

आप अपने वीडियो से पैसे भी कमा सकते हैं जब आप उन्हें Monetize करेंगे यानी कि आपको यूट्यूब को यह बताना पड़ेगा कि आप हमारे वीडियो परे एड दिखाइए

अपने चैनल को मोनीटाइज करने से पहले आपको कुछ स्टेप का पालन करना पड़ेगा यानी कि यूट्यूब monetization की न्यू पॉलिसी के अधीन आपको अपने वीडियो पर 4000 hours का watch time 1 साल के अंदर कंप्लीट करना होगा इसके अलावा आप के चैनल पर 1000 subscribers होने चाहिए।

इन शर्तों और नियमों का पालन करके आप अपने चैनल के लिए मोनेटाइजेशन ऑन कर सकते हैं

पहले क्या होता था कि आप के वीडियो पर कोई views आए या ना आए सब्सक्राइबर है या नहीं है इस से कोई भी फर्क नहीं पड़ता था। फिर भी आप मोनेटाइजेशन ऑन कर सकते थे लेकिन अब न्यू पॉलिसी के अंतर्गत यह रूल्स बदल गए है

तो अब आपको न्यू पॉलिसी के अंदर ही काम करना पड़ेगा तभी आप यहां से पैसे कमा सकते है

अपने चैनल को मोनीटाइज करने के लिए यूट्यूब के Creator Studio पर जाने के बाद Status and features पर जाएं यहां से आप मोनेटाइजेशन ऑप्शन को ऑन कर दे

Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2022 - यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
YouTube से पैसे कमाने के तरीके

Youtube Se Paise Kamane Ke Tarike

ऊपर हमने आपको यूट्यूब के बारे में विस्तार से समझा दिया है और यह भी बताया कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

अब हम आपको youtube से पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे हैं कि आखिर हमें यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं, यूट्यूब हमें पैसे कैसे देता है तो चलिए समझते हैं यह तरीके जो कुछ इस प्रकार से है

  1. Google adsense
  2. Affiliate Marketing
  3. Sponsored Video

1 - Google adsense

सभी यूट्यूबर कि Google adsense के जरिए ही यूट्यूब से इनकम होती है इसी तरह अगर आप लोग भी youtube से कमाई करनी है तो अपने चैनल को गूगल एडसेंस से मोनीटाइज कर लेना है और जैसे-जैसे आपकी वीडियो को ज्यादा लोग देखते जाएंगे वैसे वैसे आप पैसे कमाते जाएंगे

और यहां से कमाए हुए पैसे आप गूगल ऐडसेंस अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।

2 - Affiliate Marketing

Affiliate Marketing के जरिए आप एक अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि यह कंपनीया ऑनलाइन सामान बेचने का काम करती हैं जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, स्नैपडील, आदि

अब अगर आप इन कंपनियों के प्रोडक्ट को सेल कराते हैं तो यह कंपनी आपको कमीशन के तौर पर पैसे देते हैं

इसके लिए आपको Affiliate Program में Join करना पड़ता है ज्वाइन करने के बाद आप इस कंपनी के जिस प्रोडक्ट को sell कराना चाहते हैं उसका एक Affiliate link क्रिएट करें।

इसके बाद आप उस प्रोडक्ट के लिंक को अपने वीडियो के नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लगा दे अब अगर कोई भी इस लिंक पर क्लिक करके उस सामान को खरीदेगा तो उसके लिए आपको पैसे मिलते हैं

3 - Sponsored Video

इस तरह के वीडियो से अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले अपने चैनल को पॉपुलर बनने तक इंतजार करना पड़ेगा

जैसे ही आपके चैनल की popularity बढ़ेगी उसके साथ ही स्पॉन्सरशिप के लिए स्पॉन्सर्स संपर्क करने लगेंगे और आपको स्पॉन्सरशिप मिलने लगेगी और उसके ऐड आप अपने चैनल पर दिखा करके उनसे पैसे कमा सकते हैं

तो यह भी एक उचित way है यूट्यूब से पैसे Earn करने का

हमने यहां पर आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके जो बताएं है इनमें से ज्यादा यूज होने वाला गूगल ऐडसेंस ही है यह मुख्य स्रोत है, यहीं से ही सभी युटयुबर्स ज्यादा पैसा कमाते हैं

You tube से पैसे कमाने से रिलेटेड कुछ सवाल जो अक्सर पूछे जाते हैं {FAQs}

सभी बिगनर लोग यूट्यूब से पैसे कमाना तो चाहते हैं लेकिन उसके मन में यूट्यूब से पैसा कमाने से रिलेटेड बहुत सारे प्रश्न भी होते हैं

इसीलिए ऐसे लोगों के लिए यू ट्यूब से पैसा कमाने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (FAQs) के बारे में हम जानेंगे जिससे की आपको कुछ हेल्प मिलेगी

1. यूट्यूब पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

यूट्यूब पर अकाउंट बनाना बेहद सिंपल है यूट्यूब पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल आईडी होनी चाहिए और उस जीमेल आईडी से लॉगिन करने के बाद कुछ प्रोसेस खो फॉलो करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा।

2. यूट्यूब से कितनी कमाई होती है ?

यूट्यूब से कितनी कमाई होती है या फिर यूं कहें कि यूट्यूब से कितने पैसे मिलते हैं यह सवाल ज्यादातर पूछा जाता है तो फ्रेंडस यह डिपेंड करता है आपके चैनल के पॉपुलारिटी के ऊपर जितना बड़ा आपका चैनल उतनी ज्यादा आपकी कमाई यहां से लोग हजारों, लाखों या उससे ऊपर तक भी कमा रहे हैं।

3. यूट्यूब १००० व्यूज का कितना पैसा देता है ?

यह बात 100% सही कोई नहीं बता सकता कि यूट्यूब 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है यह बात बहुत सारे भागों में विभाजित होती है जी हां यह डिपेंड करता है आप पर हालांकि एक अनुसंधान के accordingly आपकी 1000 views से औसत ₹100 तक की कमाई हो जाती है हालांकि यह सब डिपेंड करता है Content, Visitors, Ads Clicks, Per Click Rate, etc.

4.जियो फोन में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ?

आज-कल लोग अपने फोन से भी यूट्यूब से पैसे कमाते हैं वैसे ही आप भी अपने जियो फोन से कमा सकते हो इसमें कोई अलग प्रोसेस नहीं होता है सभी फोन में सेम प्रोसेस ही होती है।


Conclusion

तो फ्रेंड मुझे पूरी उम्मीद है कि आप अच्छी तरह से समझ गए होगेकि 2023 में youtube se paise kaise kamaye यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

और अगर आप ऐसे ही दूसरे पोस्ट पाना चाहते है तो हमें E-mail से Subscribe करिए और साथ ही साथ अपने सुझाव देने के लिए Comment कीजिए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकि जानकारी मिले।

Nilesh Naghera

I am a professional blogger from India (gujarat). Here in "Hindi Help Zone" I write everything about online internet information, technology, tips & tricks, make money, education, etc. youtube quora telegram external-link

1 Comments

Previous Post Next Post