100+ Vegetables Name List In Hindi And English (pdf) - सब्जियों के नाम

all vegetables name in hindi and english - सब्जियों के नाम - फ्रेंड्स! इस लेख में हम जानेंगे sabjiyo ke naam hindi aur english me यहां पर आपको एक टेबल के जरिए vegetables name list मिल जाएगी जिसमें आपको vegetables name in hindi and english में मिलेंगे।

Vegetables Name List In Hindi And English - सब्जियों के नाम
vegetables name list in hindi and english

इन सब्जियों के नाम आपको फोटो के साथ भी मिल जाएंगे indian vegetables names with pictures जिससे आपको सीखने में आसानी होगी। विशेष रूप से जो छोटे बच्चे हैं जो पहली, दूसरी कक्षा में पढ़ते हैं उन्हें शुरुआत में सब्जियों के नाम पढ़ाने की आवश्यकता होती है ताकि उन्हें vegetables name in hindi and english सब्जी का नाम (vegetables name) शब्दावली के बारे में पूरी जानकारी हो सके।

अगर आप चाहो तो इस सूची की pdf download कर सकते हो all vegetables name in english to hindi with pictures pdf और इस पीडीएफ में भी हमने यहां पर जो लिस्ट बताई है वह all vegetables name in hindi और अंग्रेजी में दी है।

{getToc} $title={Table of Contents}

Sabjiyo Ke Naam Hindi Aur English Me

इससे पहले कि लेख में हमने जाना था पशुओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी में और अगली पोस्ट में हम जानेंगे पक्षियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में उसी तरह आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं आपके लिए vegetables name hindi to english वह भी चित्र के साथ vegetables name with picture जो आपको सभी सब्जियों को पहचानने में आसानी रहेगी और आप आसानी से सीख पाएंगे।

जैसे हमने ऊपर बताया कि यह पोस्ट विशेष रुप से KG, 1, 2, 3, 4, 5, 6 कक्षाओं के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है। क्योंकि उन बच्चों को अक्सर स्कूल के दौरान या होमवर्क में सब्जियों के नाम (vegetables name english to hindi) में लिखने के लिए बोला जाता है। जो ज्यादातर बच्चे 10 या 20 vegetables name ही लिख पाते हैं।

Related Post

अगर उन बच्चों को 35 vegetables name या उससे अधिक लिखने को कहा जाए तो शायद वह नही लिख पाएंगे इसीलिए यहां पर हमने name of vegetables in hindi और अंग्रेजी में green vegetables names की सूची तैयार की है जो यहां से आप आसानी से सीख पाएंगे।

विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमने सब्जियों के नाम की एक टेबल बनाई है साथ ही फोटो के साथ भी सब्जियों के नाम दिए हैं जिसमें विद्यार्थी आसानी से इन सब्जियों के नाम याद रख सके। So let's know the vegetable name in Hindi and Vegetable Name in English

All Vegetables Name List In Hindi And English

No. English Diction Hindi
1 Tomato टोमेटो टमाटर
2 Ginger जिंजर अदरक
3 Peas पीज मटर
4 Onion ऑनियन प्याज
5 Lady Finger लेडी फिंगर भिन्डी
6 Potato पोटैटो आलू
7 Turmeric टर्मेरिक हल्दी
8 Carrot केरट गाजर
9 Radish रेडिश मूली
10 Garlic गार्लिक लहशुन
$ads={1}
vegetables name in hindi with picture
20 vegetables name in english and hindi

No. English Name Diction (उच्चारण) Hindi Name
11 Green Onion ग्रीन ऑनियन हरा प्याज,गंठा
12 Coriander Leaf कोरीएंडर लीफ हरा धनिया पत्ता
13 Spinach स्पिनच पालक
14 Peppermint पेपरमिंट पुदीना
15 Bitter Gourd बिटर गार्ड करेला
16 Curry Leaf करी लीफ कढ़ी पत्ता,मीठा नीम
17 Fenugreek Leaf फेनुग्रीक लीफ हरी मेथी
18 Eggplant एगप्लांट बैगन
19 Brinjal ब्रिंजल बैगन
20 Aubergine औबेर्जिन बैगन

list of vegetables name in english and hindi

No. English Diction Hindi
21 Cauliflower कॉलीफ्लॉवर फूल गोभी
22 Cabbage कैबेज पत्ता गोभी
23 Red cabbage रेड कैबेज लाल पत्तागोभी
24 Broccoli ब्रोकोली हरी गोभी
25 Chilli चिल्ली मिर्च
26 Red Chilli रेड चिल्ली लाल मिर्च
27 Green Chilli ग्रीन चिल्ली हरी मिर्च
28 Black Pepper ब्लैक पीपर काली मिर्च
29 Capsicum कैप्सिकम शिमला मिर्च
30 Bell Pepper बेल पीपर शिमला मिर्च
$ads={2}
vegetables name with hindi meaning

No. English Name Diction (उच्चारण) Hindi Name
31 Lemon, Lime लेमन,लाइम नींबू
32 Chickpeas, Gram चिकपीस, ग्राम चना
33 Beetroot बीटरूट चकुंदर
34 Cucumber कुकुम्बर खीरा, ककड़ी
35 Maize माईज मक्का, मकई
36 Corn कॉर्न मक्का, मकई
37 Yam याम रतालू
38 Spring Onion स्प्रिंग ऑनियन हरा प्याज, गंठा
39 Mustard Greens मस्टर्ड ग्रीन्स सरशो पत्ता
40 Ridge Gourd रिज गार्ड तुरई

vegetables name list in hindi - अंग्रेजी

No. English Name Diction (उच्चारण) Hindi Name
41 Cluster Beans क्लस्टर बीन्स गवार फली
42 Bottle Gourd बोटल गार्ड लौकी, घिया
43 Arrowroot अरोरूट अरारोट, शिशुमुल
44 Amaranth एमरंथ चौराई की सब्जी(भाजी)
45 Sweet Potato स्वीट पोटैटो शकरकंद, मीठा आलू
46 Fava Beans फवा बीन्स बाकला, सेम फली
47 Tendli तेंडली कुंदरू
48 Mouse Melon माउस मेलोंन कचरी
49 Kidney beans किडनी बीन्स राजमा
50 Turnip टर्निप शलजम

यह पोस्ट भी पढ़े

No. English Name Diction (उच्चारण) Hindi Name
51 Drumstick ड्रमस्टिक सहजन
52 White Goose Foot वाइट गूस फूट बथुआ
53 Natal Plum नेटल पल्म करुन्दा
54 Cordia myxa कॉर्डिया मायक्सा गुन्दा/लसोड़ा
55 Pointed Gourd पॉइंटेड गॉर्ड परवल, पटल
56 Snake Gourd स्नेक गार्ड चिचिंडा, चचेंडा
57 Pumpkin पम्पकिन घिया, कद्दू
58 Green Beans ग्रीन बीन्स हरी शेम, शेम की फली
59 Jackfruit जैकफ्रूट कटहल
60 Mushroom मशरूम मशरूम/कुकुरमुत्ता

10 vegetables name in english and hindi

No. English Name Diction (उच्चारण) Hindi Name
61 Celery सेलरी आजमोदा
62 Artichoke आरटीचोक ब्रांगी, हाथी चक
63 Raw Banana रॉ बनाना कच्चा केला
64 Raw Papaya रॉ पपाया कच्चा पपीता
65 Raw Banana Flower रॉ बनाना फ्लावर केले का फूल
66 Amaranth Leaves अमरंथ लीव्स हरी चोलाई
67 Natal Plum नेटल पल्म करोंदा
68 Apple Gourd एप्पल गार्ड टिंडा
69 Kohlrabi कॉलराबी गांठ गोभी
70 Ash Gourd अश गार्ड पेठा

20 vegetables name hindi and english

No. English Name Diction (उच्चारण) Hindi Name
71 Colocasia कोलोकसिया कांदु, कचालू
72 Bamboo shoots बम्बू शूट बांश के कोपले, करील
73 Indian Gooseberry इंडियन गूस्बेर्री आंवला
74 Fennel फेंनेल हरा सोया/सौंफ
75 Arugula अरुगुला अरुगुला
76 Colocasia Root कोलोकेसिया रूट अरबी, पेक्ची
77 Elephant foot yam एलीफैंट फूट याम जिमीकंद
78 White Eggplant वाइट एगप्लांट सफ़ेद बैगन
79 Drumstick ड्रमस्टिक मोरिंगा, मूंगा
80 Cucumis Utilissimus कुक्मिस यूटीलिस्सिमुस ककड़ी

35 vegetables name

क्र.स. अंग्रेजी नाम उच्चारण हिंदी नाम
81 Bean बीन घेवड़ा
82 Calabash कॅलबॅश कद्दू
83 Chayote चायोट इस्कूस
84 Chive चाइव्ह सकुंद
85 Corn ear कॉर्न इयर मकई कनीस
86 Asparagus अस्पैरगस शतावरी
87 Brussel sprout ब्रूसेल स्प्राऊट्स बंदगोभी
88 Elephant foot एलिफंट फूट सुरन
89 Elephant’s ear एलिफंट ईअर अलुचे पान
90 Eggplant एग्प्लैन्ट बैंगन

25 vegetables names

No.   English Name Diction (उच्चारण) Hindi Name
91 Fennel फेनल सौंफ की सब्जी
92 Green-pea ग्रीन-पी हरा मटर
93 Green mustard ग्रीन मस्टर्ड हरा सरसों
94 Lettuce लेट्यूस सलाद पत्ता
95 Kohlrabi कोल्हाबी गांठ गोभी
96 Kale केल एक प्रकार की गोबी
97 Hog plum हॉग प्लम अमड़ा
98 Green mustard ग्रीन मस्टर्ड हरा सरसों
99 Purslane पर्सलेन कुलफा
100 Radish pods रेडिश पॉड्स मूली की फली

5 vegetables name in hindi

No.   English Name Diction (उच्चारण) Hindi Name
101 Wild spinach वाइल्ड स्पिनच जंगली पालक
102 Tapioca टॅपिओका आरारोट
103 Sorrel सोरेल अंबाडी
104 Rutabaga रूटबागा शलजम
105 Purslane पर्सलेन कुलफा
106 Taro root तरो रूट कचालू, कांदा

☞ Human Body Parts Name - मानव शरीर के अंगों के नाम

दुनिया में कई तरह की सब्जियां उगाई जाती है। और हम इनमें से कुछ सब्जियों का नाम जानते हैं और कुछ सब्जियों का नाम नहीं जानते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ सब्जियां केवल कुछ विशेष स्थानों या देशों में पाई जाती है, जबकि कुछ सब्जियां दुनिया में कहीं भी पाई जाती है।

वैसे भी, इस पोस्ट में ऊपर हमने आपको चित्र के साथ सब्जियों के नाम vegetables names with pictures in english and hindi में जानकारी हासिल करा दी है। इसके अलावा भी यहां पर हम आपको कुछ अतिरिक्त जानकारी देने जा रहे हैं क्योंकि आप हमारी साइट में आए हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम आपको सब्जियों के बारे में पूरी जानकारी बताए।

Types Of Vegetables In Hindi – सब्जियों के प्रकार

सब्जीयां जो कि हम पका कर खाते हैं, पर कुछ सब्जियां ऐसी भी होती हैं जिसको हम कच्चे भी खा सकते हैं। सब्जियों में कई तरह के विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी हेल्थ के लिए अति लाभदायक होते है।

अन्य चीजों की तरह सब्जियां भी कई प्रकार की होती हैं। मुख्य रूप से पांच प्रकार की सब्जियां होती है। सब्जियों को क्रमशः निम्नलिखित रुप से बांटा गया है।

  • फूल वाली सब्जियां
  • बीजों वाली सब्जियां
  • पत्तेदार सब्जियां
  • जड़ वाली सब्जियां
  • पानी वाली सब्जियां

तो आइए, इन पांच प्रकार की सब्जियों के बारे में जानते हैं ताकि आप पता लगा सके कि किस तरह की सब्जियां होती है।

1. फूल वाली सब्जियां

फूल वाली सब्जियों में फाइबर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है तथा कैलोरी की मात्रा कम होती है साथ ही विटामिंस अधिक मात्रा में होता है। इस श्रेणी में आने वाली सब्जियों की अगर हम बात करें तो फूल गोभी, बंद गोभी, ब्रोक्कोली जैसी बहुत सारी सब्जियां इस श्रेणी में आती है।

2. बीजों वाली सब्जियां

बीजों वाली सब्जियां हम उसे कहते हैं जिनके अंदर से बीज निकलते हैं और इस श्रेणी में आने वाली सब्जियां हैं मटर, किन्नर, सेम, सना, राजमा इत्यादि...

3. पत्तेदार सब्जियां

पत्तेदार सब्जियां यानी हरी सब्जियां, और इस प्रकार की सब्जियों में बहुत सारे मात्रा में Antioxidant होता है जो हमारी सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है। हमारे रोज के आहार में ऐसी सब्जियों का सेवन करने से शरीर में होने वाली कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है।

इस श्रेणी में आने वाली सब्जियां है पालक, हरी मेथी, बथुआ, पत्ता गोभी इत्यादि

4. जड़ वाली सब्जियां

जड़ वाली सब्जियां जैसे कि आलू, गाजर, मूली, अदरक, लहसुन, प्याज, चुकंदर इत्यादि. इस तरह की सब्जियां जमीन के अंदर ही बनती है। इसीलिए इस प्रकार की सब्जियां जमीन से डायरेक्टली पोषक तत्व लेती है। इस तरह की सब्जियां लेना हमारी सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है।

5. पानी वाली सब्जियां

पानी वाली सब्जियों में अधिक मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है। यह सब्जियां पानी में उगाई जाती है।

इन सभी सब्जियों का हमें जरूर सेवन करना चाहिए क्या पता कौन सी सब्जी हमें कितने फायदे पहुंचा दें। क्योंकि ऐसी सब्जियों में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। इसीलिए आज के इस लेख के द्वारा मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप सभी लोग अपने आहार में सभी सब्जियों का यूज करें क्योंकि यह हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते।

Vegetable Names In Hindi And English With Pictures PDF Download

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की इस vegetable names in hindi and english with pictures pdf में आपको ऊन सभी vegetables name in english hindi में चित्र के साथ मिलेंगे जो यहां पर लिस्ट बताई गई है।

vegetables name english to hindi pdf डाउनलोड करने के लिए Go To Download Page पर क्लिक करिए और वहां से आपको vegetables name pdf डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है या vegetables name in hindi and english pdf download नहीं हो रही है तो कृपया आप हमें सूचित करें। हम इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे।


Conclusion

तो फ्रेंड यहां पर हमने आपको सब्जियों के नाम बताइए हैं। जो यह सभी sabjiyo ke naam hindi aur english me में जानकारी प्रदान की है और हम उम्मीद करते हैं कि आप यह all vegetables name in hindi and english में दी हुई जानकारी से संतुष्ट हुए होंगे।

फिर भी आपको लगता है कि इस all vegetables name in english और हिंदी की इस लिस्ट में कोई ऐसे sabjiyo ke nam जो आप जानते हैं और हम यहां पर ऐड करना भूल गए हैं तो आप हमें बताइए हम उसे list of vegetables in hindi और अंग्रेजी में जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।

और आपको हमारा यह लेख कैसा लगा आप हमें comment के जरिए जरूर बताइएगा, क्योंकि आपके विचार हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। और अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करें ताकि सभी को इसकी सही जानकारी मिल सके Hindi Help Zone पर आने के लिए आपका धन्यवाद!

Nilesh Naghera

I am a professional blogger from India (gujarat). Here in "Hindi Help Zone" I write everything about online internet information, technology, tips & tricks, make money, education, etc. youtube quora telegram external-link

4 Comments

Previous Post Next Post